पिलीभीत : गन्ना भवन में गन्ना क्रियान्वयन समिति की बैठक में बसंतकालीन गन्ना बुआई की चर्चा की गई। साथ ही चीनी मिलों के गन्ना खरीद, चीनी उत्पादन चीनी परता, क्रय केन्द्रों का निरीक्षण को लेकर विचार विमर्श हुआ। हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, वर्तमान में जिले में अब तक 120642 किसानों से 168.79 लाख क्विंटल गन्ना खरीद की जा चुकी है। बैठक में डीसीओ खुशीराम ने सभी सचिवों को निर्देश दिए कि वे प्रतिदिन क्रय केंद्रों का निरीक्षण कर निरीक्षण रिपोर्ट सहायक चीनी आयुक्त बरेली को भेजे।
खबर में आगे कहा गया है की, सभी गन्ना समितियों एवं चीनी मिलों पर एग्री क्लीनिक नियमित रूप से संचालित किए जाए। एग्री क्लीनिक पर कृषकों के बैठने की भी समुचित व्यवस्था की जाए। एग्री क्लीनिक के माध्यम से गन्ना कृषकों को कृषि निवेश की समुचित जानकारी दी जाए। एग्री क्लीनिक पर काम करने वाले कार्मिकों का एक प्रशिक्षण भी आयोजित किया जाए, जिसमें गन्ना शोध परिषद के वैज्ञानिकों से प्रशिक्षण दिलाया जाए। बसंतकालीन गन्ना बुवाई के लिए अब तक 1366062 क्विंटल बीज का आरक्षण विभाग एवं चीनी मिल द्वारा कर लिया गया है और 1230000 क्विंटल बीज का आरक्षण किसानों द्वारा स्वयं किया गया है। इस मौके पर गन्ना समिति के अध्यक्ष चौधरी दिग्विजय सिंह, राजेश सिंह, प्रधान प्रबंधक, सभी सचिव एवं ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक एवं चीनी मिल गुलरिया, निगोही, फरीदपुर के प्रतिनिधि मौजूद रहे।