शामली: उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी का खतरा काफी बढ़ गया है, बड़े बड़े शहरों के साथ ग्रामीण इलाकें भी महामारी के चपेट में आ गये है। इस महामारी को रोकने के लिए राज्य सरकार एक्शन मोड़ में दिखाई दे रही है। अब प्रदेश के मंत्री भी गांव -गाँव, शहर-शहर जाकर महामारी से निपटने की लड़ाई का हिस्सा बन रहे है। इस मुहीम के साथ अब प्रदेश के गन्ना मंत्री सुरेश राणा का भी नाम जुड़ गया है, उन्होंने स्वच्छता मिशन के तहत सैनिटाइजिंग कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए बस्ती को सैनिटाइज किया।
राणा ने अपने थानाभवन में सैनिटाइजिंग अभियान में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि,कोरोना महामारी को रोकने के लिए केंद्र और राज्य सरकार मिलकर हर संभव कोशिश कर रहे है। उन्होंने लोगों से अपील की कि, कोरोना संकटकाल में लोग ज्यादातर अपने घर में ही रहे, ताकि हम और हमारा देश सुरक्षित रह सके।