उत्तर प्रदेश: मवाना और दौराला चीनी मिल द्वारा गन्ना भुगतान शुरू

मेरठ: उत्तर प्रदेश की कुछ चीनी मिलों ने इस सीजन का बकाया भुगतान शुरू कर दिया है, जिससे गन्ना किसान काफी खुश है। गन्ना भुगतान मवाना और दौराला चीनी मिल ने भी शुरू किया। मवाना चीनी मिल ने पेराई सत्र 2020-21 का गन्ना मूल्य भुगतान 12 नवंबर से 17 नवंबर 2020 तक का 19.70 करोड़ रुपये संबंधित गन्ना समितियों को भेज दिया है। मवाना चीनी मिल इस वर्ष 22 जनवरी तक कुल 87.78 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई कर चुकी है। दौराला चीनी मिल ने वर्तमान पेराई सत्र में खरीदे गए गन्ने का 15 दिसंबर तक का भुगतान शनिवार को कर दिया। चीनी मिल ने संबंधित समितियों को एडवाइज भेज दी है।

अमर उजाला डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, महाप्रबंधक संजीव कुमार खाटियान ने बताया कि दौराला चीनी मिल गन्ना भुगतान के मामले में प्रदेश में अच्छा प्रदर्शन किया है। शनिवार को भी चीनी मिल ने 10 दिसंबर से 15 दिसंबर तक खरीदे गए गन्ने का 24.15 करोड़ का भुगतान कर दिया है। सचिव प्रदीप कुमार ने बताया कि जल्द किसानों के खातों में धनराशि भेज दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here