उत्तर प्रदेश: आज हो सकता है गन्ना मूल्य में बढ़ोतरी का ऐलान

लखनऊ : मुखयमंत्री योगी आदित्यनाथ के कड़े रुख के चलते चीनी मिलों ने पिछले पेराई सत्र के भुगतान में तेजी लाई है। राज्य सरकार ने नया पेराई सत्र शुरू होने से पिछले सीजन के शत प्रतिशत भुगतान पर जोर दिया है। बजाज समूह द्वारा 1,371 करोड़ रुपये की धनराशि अपनी चीनी मिलों से सम्बद्ध किसानों के खातों में जमा कराई गई है। आज (31 अक्टूबर) होने वाली कैबिनेट की बैठक में नये पेराई सत्र के लिए गन्ना मूल्य में बढ़ोत्तरी के प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है।इस बार राज्य सरकार द्वारा 25 रुपये प्रति क्विंटल गन्ने का मूल्य बढ़ाया जा सकता है।

लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, मुखयमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि गन्ना मूल्य भुगतान सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है। गन्ना मूल्य भुगतान में विफल चीनी मिलों के विरुद्ध वसूली प्रमाण-पत्र जारी करते हुए गन्ना मूल्य भुगतान सुनिश्चित कराई जाए। इस बीच गन्‍ना मूल्‍य भुगतान को लेकर मुख्यमंत्री के कड़े रुख के चलते बजाज समूह द्वारा पेराई सत्र 2022-23 के देय गन्ना मूल्य के सापेक्ष एकमुश्त 1,371 करोड़ रुपये की धनराशि किसानों के खातों में बीते 24 घंटों में जमा कराई गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here