शाहजहांपुर : उत्तर प्रदेश गन्ना शोध परिषद ने किसानों को गन्ने की नई किस्म का बीज वितरित करने का फैसला लिया है।बीज वितरण के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू होने जा रही है। किसान ऑनलाइन बुकिंग के जरिए ही गन्ने की मिनी सीड किट ले पाएंगे। ऑनलाइन बुकिंग करने और सत्यापन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद एक किसान को 100 सिंगल बड की मिनी सीट किट वितरित की जाएगी। गन्ने की यह नई किस्म किसानों को अच्छा उत्पादन देगी। वैज्ञानिकों का दावा है इन दो नई किस्म से किसानों को अच्छा उत्पादन तो मिलेगा ही साथ ही चीनी मिलों को भी अच्छा चीनी परता भी मिलेगा।
न्यूज़ 18 में प्रकाशित खबर के अनुसार, उत्तर प्रदेश गन्ना शोध संस्थान शाहजहांपुर के प्रसार अधिकारी डॉ. संजीव कुमार पाठक ने बताया कि गन्ने की नई किस्म को.शा. 18231 और को. लख. 16202 की मिनी सीड किट किसानों को वितरित की जानी है। जिसके लिए तैयार पूरी कर ली गई हैं। किसानों को मिनी सीड किट लेने के लिए ऑनलाइन बुकिंग करनी होगी। ऑनलाइन बुकिंग की प्रक्रिया 3 फरवरी से शुरू होने जा रही है। गन्ने की मिनी सीड किट लेने के लिए किसानों को ऑनलाइन बुकिंग करनी होगी. ऑनलाइन बुकिंग की प्रक्रिया 3 फरवरी को सुबह 10 बजे से शुरू होगी। किसान enquiry.caneup.in पर जाकर गन्ने की मिनी सीड किट के लिए बुकिंग कर सकते हैं। ऑनलाइन बुकिंग के बाद गन्ना शोध परिषद द्वारा बुकिंग का सत्यापन किया जाएगा। बुकिंग की सत्यापन की प्रक्रिया 15 फरवरी तक पूरी हो जाएगी। उसके बाद किसानों को एसएमएस के जरिए सूचित किया जाएगा और वह अपने नजदीकी शोध केंद्र पर जाकर मिनी सीड किट ले सकेंगे।