उत्तर प्रदेश: पूरनपुर चीनी मिल में आयी तकनीकी खराबी, पेराई ठप

पीलीभीत, उत्तर प्रदेश: तकनीकी गड़बड़ी से फिर एक बार पूरनपुर चीनी मिल के पेराई को ब्रेक लगा। दि किसान सहकारी चीनी मिल बुधवार फिर बंद हो गई। मिल के बंद होते ही गन्ने की तौल बंद कर दी गई। चीनी मिल के ठीक से न चल पाने व बार-बार बंद होने से किसानों में गुस्सा है। पेराई सत्र शुरू होने के बाद से मिल में काफी दिक्कत आ रही है।

अमर उजाला में प्रकाशित खबर के अनुसार, सोमवार रात और मंगलवार दिन में तीन बार बंद हुई चीनी मिल मंगलवार देर शाम को चलाई गई। पूरी रात चलने के बाद मिल बुधवार सुबह करीब सात बजे फिर बंद हो गई।चीनी मिल के जीएम रमाकांत वर्मा ने कहा कि, आरबीसी चेन टूटने से मिल बंद हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here