लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में चीनी मिलों द्वारा पेराई की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। कई चीनी मिलों में पेराई शुरू करने की तारीखों का ऐलान किया है, जिसमे डीसीएम श्रीराम समूह की अजबापुर चीनी मिल प्रबंधन ने भी पेराई सत्र 22 अक्टूबर से शुरू करने का फैसला किया है।
लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार,चीनी मिल के गेट इंचार्ज सूर्य प्रकाश मिश्र ने बताया है कि अजबापुर मिल का नवीन पेराई सत्र 22 अक्टूबर दिन मंगलवार को प्रारम्भ होने जा रहा है।
शुक्रवार को आचार्य आशीष कुमार तिवारी ने फोरमैन कृष्णा पटेल के नेतृत्व में क्रय केन्द्र ढख़ौरा के वेब्रिज (तौल कांटे) का विधि विधान से पूजन कराकर स्थापित कराने के लिए क्रय केन्द्र ढख़ौरा भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पंन्द्रह दिनों के भीतर सभी वाहय क्रय केन्द्रों के कांटों को स्थापित कर दिया जायेगा। चीनी मिल प्रारम्भ से ही अपनी पेराई क्षमता 1.35 लाख क्विंटल प्रतिदिन पेराई करेगी।