उत्तर प्रदेश: मिल से चीनी का उठान न करने पर फर्म को कर दिया गया ब्लैक लिस्ट

बदायूं : शेखूपुर में किसान सहकारी चीनी मिल से चीनी न उठाने पर फर्म को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है। चीनी का उठान का ठेका श्रीराम इंटरप्राइजेज दबरई को मिला था। ब्लैक लिस्ट के अलावा फर्म की धरोहर धनराशि भी जब्त कर ली गई है।

अमर उजाला में प्रकाशित खबर के अनुसार, शेखूपुर में स्थित किसान सहकारी चीनी मिल से चीनी के कट्टों को उठाकर गोदामों में भिजवाने का ठेका श्रीराम इंटरप्राइजेज को दिया गया था। तयशुदा तारीख पांच दिसंबर को ठेकेदार समेत श्रमिक चीनी मिल नहीं पहुंचे। इसको लेकर चीनी मिल की ओर से संबंधित फर्म स्वामी को नोटिस जारी किया गया, लेकिन उनकी ओर से कोई जवाब नहीं आया। इसके बाद अलग से मजदूरों को बुलवाकर चीनी को उठवाया गया। नौ दिसंबर को ठेकेदार ने अपना स्वास्थ्य खराब होने की बात कहते हुए काम करने में असमर्थता जताई। इस पर चीनी मिल प्रशासन ने श्रीराम इंटरप्राइजेज की धरोहर धनराशि तीस हजार रुपये जब्त कर ली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here