उत्तर प्रदेश: विधानसभा में उठा गन्ना मूल्य में वृद्धि का मुद्दा; गन्ना मंत्री ने दिया जवाब

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पेराई सत्र 2024-25 में सभी चीनी मिलों ने पेराई शुरू कर दी है। इसके साथ ही प्रदेश में गन्ना मूल्य वृद्धि का मुद्दा जोर पकड़ता नजर आ रहा है। इसको लेकर विधानसभा में गन्ने का समर्थन मूल्य बढ़ाने को लेकर जोरदार आवाज उठाई गई।

विधानसभा में प्रश्नकाल में सपा के पंकज मलिक ने सवाल उठाया कि क्या सरकार बढ़ती महंगाई के चलते गन्ने का समर्थन मूल्य बढ़ाएगी।

गन्ना विकास एवं चीनी मिल विभाग के मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने कहा की गन्ने की किम्मत ठीक मिल जाए किसानों को इसपर पूरा प्रयास है और यह प्रक्रियाधीन है।

इसको लेकर गन्ना मूल्य में वृद्धि कब होगी इसपर कोई जानकारी नही दी गई है।

प्रदेश के गन्ना किसान और किसान संगठन कम से कम 450 रूपये प्रति क्विंटल बढ़ोतरी की मांग कर रहे है, और इसके लिए बढ़ी लागत का हवाला दिया जा रहा है। भाकियू अराजनैतिक, भाकियू टिकैत, किसान न्याय मोर्चा, भारतीय किसान यूनियन असली आदि संगठनों ने 450 रूपये प्रति क्विंटल गन्ना मूल्य की मांग को लेकर राज्य सरकार पर दबाव बनाया है।

चीनी उद्योग और संबंधित क्षेत्रों से जुड़ी खबरों के लिए, चिनीमंडी पढ़ते रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here