लखनऊ: छपरौली विधायक अजय कुमार ने विधानसभा में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिए मलकपुर चीनी मिल द्वारा गन्ना भुगतान कराने की मांग की।
उन्होंने कहा कि, मलकपुर पर किसानों का लगभग 230 करोड़ रुपये अभी भी अवशेष है। भुगतान न होने से गन्ना किसानों का अनेकों परेशानियों का सामना करना पड रहा है। किसान जिला स्तर पर आन्दोलित भी है। चीनी मिल विलम्ब से गन्ना भुगतान की आदी हो चुकी है। इस चीनी मिल द्वारा समय से भुगतान कराने का स्थाई समाधान अति आवश्यक है।
आज विधान सभा में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिए मलकपुर चीनी मिल द्वारा गन्ना भुगतान कराने की मांग की .
छपरौली विधायक अजय कुमार ने कहा कि मलकपुर पर किसानों का लगभग 230 करोड रूपये अभी भी अवशेष है । भुगतान न होने से गन्ना किसानो का अनेकों परेशानियों का सामना करना पड रहा है@RLDparty pic.twitter.com/VdyUgX8y9i— Dr. Ajay Kumar (@ajaykmla) July 31, 2024
आपको बता दे, गन्ना मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण सिंह ने हालही में कहा है की सरकार गन्ना किसानों का बकाया जल्द से जल्द चुकाने की योजना पर काम कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि, अगले सीजन की शुरुआत तक किसानों का कोई भी बकाया नहीं बचेगा।