उत्तर प्रदेश : घटतौली के चलते किसानों का गन्ना क्रय केंद्र पर जमकर हंगामा

मेरठ : गांव मंदवाडी स्थित गन्ना क्रय केंद्र पर किसानों द्वारा घटतौली पकड़े जाने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। हंगामे की सूचना पर थाना पुलिस और विधायक अतुल प्रधान मौके पर पहुंचे। विधायक ने गन्ना विभाग के जिले के आला अधिकारियों से वार्ता की तथा गन्ना समिति सचिव को मौके पर बुलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। अमर उजाला में प्रकाशित खबर के अनुसार, शुक्रवार को गांव मंदवाड़ी के समीप स्थित खतौली शुगर मिल के गन्ना क्रय केंद्र पर किसानों ने गन्ना केंद्र के संचालक को घटतौली करते हुए पकड़ लिया। इसे लेकर किसानों ने गन्ना क्रय केंद्र पर हंगामा करना शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं, विधायक अतुल प्रधान भी मौके पर पहुंच गए। जानकारी मिलने पर सकौती सहकारी समिति के डायरेक्टर राजेंद्र नागर भी पहुंचे।

किसान पवन प्रधान, अमित मोतला, मिंटू, शीशपाल, पंडित विजयपाल, सुशील, जयपाल आदि किसानों ने बताया कि गांव में खतौली गन्ना मिल का क्रय केंद्र है। गन्ना क्रय केंद्र पर तैनात संचालक घटतौली कर रहा है। किसानों ने आरोप लगाया कि क्रय केंद्र पर चार प्रतिशत तक की घटतौली की जा रही थी। किसानों ने थाने पहुंचकर तहरीर दी है। विधायक अतुल प्रधान ने जिला गन्ना अधिकारी एवं गन्ना उपायुक्त आदि अधिकारियों से फोन पर वार्ता की और गन्ना समिति सचिव को मौके पर बुलाकर कार्रवाई करने के लिए कहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here