गोंडा: उत्तर प्रदेश में गन्ना पेराई सीजन अब गति पकड रहा है, पेराई के दौरान किसानों को किसी भी समस्या का सामना करना न पडे इसलिए गन्ना विभाग पेराई सत्र शुरू होने के साथ ही गन्ना आपूर्ति से संबंधित किसानों की समस्या व शिकायतों को दर्ज कराने के लिए सात कंट्रोल रूम बनाए हैं। गन्ना किसानों की हर समस्या का इस कंट्रोल रूम के माध्यम से समाधान करने की कोशिश होगी।
अमर उजाला डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, जिला गन्ना अधिकारी ओपी सिंह ने बताया कि, जिला गन्ना अधिकारी कार्यालय समेत छह गन्ना विकास समितियों पर कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। किसान गन्ना आपूर्ति से संबंधित किसी प्रकार के समस्या या शिकायत के लिए कंट्रोल रूम के नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं। सचिव स्तर से समस्या का निस्तारण न होने की स्थित में ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षकों से गोंडा-9415611257, मैजापुर-7081202555, नबाबगंज-7081202391 व मनकापुर-7081202556 पर संपर्क कर सकते हैं।