मेरठ, उत्तर प्रदेश: दौराला चीनी मिल ने पेराई सत्र 2020-21 में अब तक 50.14 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई की है, और बुधवार को एक से आठ नंवबर तक खरीदे गए गन्ने का भुगतान कर दिया है।
अमर उजाला डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, चीनी मिल भुगतान करने के मामले में अभी तक प्रदेश में अव्वल स्थान पर है। समय पर हुए भुगतान के कारण किसान भी काफी खुश है।
मिल के महाप्रबंधक संजीव कुमार खाटियान ने कहा कि, चीनी मिल ने पेराई सत्र 2020-21 में 50.14 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई कर लगभग 4.16 लाख क्विंटल चीनी का उत्पादन किया है। चीन के साथ ईथेनॉल का उत्पादन भी किया जा रहा है। बुधवार को आठ नवंबर तक खरीदे गए गन्ने का 20.04 करोड़ का भुगतान समितियों को कर दिया है।