बरेली, उत्तर प्रदेश: बहेड़ी क्षेत्र के गन्ना किसानों के लिए ख़ुशी की खबर है। बहादुरपुर गांव में तीन सौ करोड़ रुपये की लागत से चीनी मिल बनकर तैयार हो रही है।
लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, चीनी मिल का ट्रायल दिसंबर से होना प्रस्तावित है। त्रिवटीनाथ शुगर एंड केमिकल कंपनी के मालिक अश्विनी अग्रवाल ने कहा कि, चीनी मिल की चारदीवारी बन गई है, और अन्य निर्माण भी चल रहा है। मिल के लिए महाप्रबंधकों की भी तैनाती हो गई है। सरकार ने लाइसेंस दे दिया है और इसे जल्द शुरू किया जाएगा। मिल की क्षमता 25 हजार क्विंटल गन्ना प्रतिदिन पेराई की होगी। इसके विस्तार के बाद इसे 50 हजार क्विंटल किया जा सकेगा। जिला गन्ना अधिकारी यशपाल सिंह ने कहा की, फरवरी मार्च तक मिल शुरू हो जायेगी।