बागपत : मेरठ-बागपत नेशनल हाईवे पर हिंडन नदी पुल पर चीनी से लदा ट्रक पलट गया, हादसे में चालक और हेल्पर घायल हो गए।ट्रक पलटने से यातायात प्रभावित हो गई, और इससे वहां जाम लग गया। घायलों को अस्पताल ले जाया गया।
अमर उजाला में प्रकाशित खबर के अनुसार, मेरठ के मोहिउद्दीनपुर मिल से रविवार रात चीनी से लदा ट्रक लेकर चालक रमेश और हेल्पर हरियाणा जा रहे थे। मेरठ-बागपत नेशनल हाईवे पर चीनी से लदा ट्रक हिंडन पुल पर पहुंचा तो सामने से आ रहे वाहन को बचाने के प्रयास में ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इससे चीनी के कट्टे हाईवे पर बिखर गए और ट्रक चालक रमेश और हेल्पर घायल हो गए। वहां पहुंचे ग्रामीणों ने घायलों को उठाकर बालैनी के निजी अस्पताल में उपचार कराया।