केन यूनियन चेयरमैन ने विधायक को ज्ञापन सौंपकर गन्ना किसानों के हितों के लिए समितियों को अधिकार देने की मांग की

कुशीनगर: गन्ना किसानों के विकास के लिए गन्ना समितियों को ज्यादा से ज्यादा अधिकार देने की मांग की जा रही है। इसी मामले में खड्डा क्षेत्र के केन यूनियन चेयरमैन सुप्रियमय मालवीय ने विधायक विवेकानंद पांडेय को ज्ञापन सौंप गन्ना किसानों के हितों को देखते हुए समितियों को अधिकार देने की मांग की। विधायक से मिलकर पांच सूत्रीय मांगों को लेकर केन यूनियन चेयरमैन ने ज्ञापन सौंपा।

लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, उन्होंने कहा कि अगर किसानों की पर्ची हायल होती है तो केन यूनियन चेयरमैन व सचिव को बहाल करने का एक दिन का पावर देने, किसान हित का निर्णय समिति स्तर पर हो, क्रय केंद्रों का निर्धारण समिति पर हो, फर्जी खातों की जांच लखनऊ टीम द्वारा कराने तथा चेक पर हस्ताक्षर सरकारी समिति अधिनियम के तहत चेयरमैन व सचिव का होने की मांग की। इसको लेकर विधायक ने जल्द ही इस पर अमल किये जाने का उन्हें भरोसा दिलाया। इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष मनोज जायसवाल, सभासद राजेश्वर सिंह, संजय गुप्ता, प्रिंस मद्धेशिया, दिवाकर सिंह सिंह आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here