उत्तर प्रदेश: गन्ना भुगतान न करने वाली मिलों पर कार्रवाई की चेतावनी

बिजनौर (उत्तर प्रदेश): यहां के जिला प्रशासन ने एक बार फिर से चीनी मिलों को चेतावनी देते हुए कहा है कि गन्ना किसानों को समय पर भुगतान न करने वाली मिलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

डीएम रमाकांड पांडेय ने यहां कैंप कार्यालय में मिल अफसरों की बैठक लेते हुए कहा कि पेराई सत्र चलते हुए आधा से अधिक समय बीत चुका है, इसके बावजूद अब भी इन मिलों पर किसानों के गन्ने का भुगतान बकाया हैं। चीनी मिल किसानों के गन्ने का भुगतान करने में कोताही न बरतें। अब किसान खेत में गन्ना बोने की तैयार करेंगे। ऐसे में उन्हें पैसे की जरूरत है।

डीएम ने कहा कि चीनी व शीरे से मिलने वाले पैसे से किसानों का भुगतान करें। आपको बता दे गन्ना बकाया एक महत्वपूर्ण मुद्दा बन गया है। भुगतान नहीं मिलने से किसान परेशान है और साथ ही आक्रोश में भी। प्रसाशन की भी कोशिश है की मिलों द्वारा बकाया भुगतान जल्द से जल्द चुकाया जाए।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here