किच्छा, उत्तराखंड: चीनी मिल के बॉयलर प्लांट के पास संदिग्ध हालात में एक सीजनल श्रमिक की मौत हो गई। ग्राम नवादा थाना छपिया तहसील मनकापुर जिला गोंडा यूपी निवासी राकेश (40) मायाराम चीनी मिल में सीजनल मजदूर था। वह अपनी पत्नी पूनम और तीन बच्चों के साथ मिल परिसर में ही रहता था। रविवार सुबह राकेश अपने घर से 10 बजे से छह बजे तक चलने वाली पाली में काम करने आया था। सुबह करीब 11 बजे बॉयलर के पास पड़ी बगास पर श्रमिकों ने उसे गिरा देखा तो आनन-फानन में उसे सीएचसी ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
‘अमर उजाला’ में प्रकाशित खबर के मुताबिक, मिल के अधिशासी निदेशक त्रिलोक सिंह मर्तोलिया ने कहा कि, 30 फीट ऊंचे बॉयलर से गिरने से मौत हुई है।