उत्तराखंड: गन्ने की नई प्रजाति को लेकर किसानों में जागरूकता अभियान

उधम सिंह नगर : प्रदेश के गन्ने किसानों का उत्पादन और उनकी आय बढाने के लिए गन्ने की नई प्रजातियों की बुआई करने की सलाह दी जा रही है। कासमपुर में आयोजित किसान सभा में वैज्ञानिक डॉ. संजय सिंह व डॉ. प्रमोद कुमार ने गन्ने की नई प्रजाति 18231, 17231 एवं 16202 की विशेषताएं किसानों को बताई। उन्होंने लाल सड़न रोग से होने वाले नुकसान को लेकर कहा कि, आने वाले समय में गन्ने में ट्राइकोडर्मा, स्यूडोमोनास, गन्ने में कार्बनडाजाईन जैविक दवाइयों का उपयोग समय से करने की सलाह दी। यहां तेजपाल सिंह, नीरज ढोवाल, दीपिका सेनवाल, सीडीआई भीष्मपाल सिंह, विनोद कुमार, नरेंद्र कुमार आदि थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here