उधम सिंह नगर : बाजपुर चीनी मिल में पेराई सत्र की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है, और मिल प्रबंधन 29 या 30 नवंबर से पेराई शुरू करने की कोशिशों में जुटा है। मिल के अधिशासी निदेशक त्रिलोक सिंह मर्तोलिया ने कहा कि, गन्ना किसानों को पेराई के वक़्त किसी भी समस्या का सामना करना न पड़े इसके लिए सभी तैयारियां की जा रही है। उन्होंने कहा, 24 नवंबर को पूजा अर्चना के साथ बॉयलर में अग्नि प्रज्ज्वलित की जाएगी।
चीनी मिल के ईडी मर्तोलिया के अनुसार इस साल दोनों बॉयलर को आधुनिक बनाया गया है। किसानों को गन्ने की पर्चियां एसएमएस द्वारा मिलेंगी। कुल 39 गन्ना क्रय केंद्रों में से हल्द्वानी क्षेत्र के दो छोटे क्रय केंद्र को उनके समीपस्थ केंद्र में समायोजित करके 37 केंद्र चालू किए जाएंगे। सभी क्रय केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक कांटे लगाए जा रहे हैं। यहां पर ही किसान को तोल की पर्ची उपलब्ध की जाएगी। गन्ना खरीद के बाद किसानों को समय पर भुगतान करने की भी कोशिश की जाएगी।