रुद्रपुर: गन्ना किसानों का कहना है की खेती लागत काफी बढ़ गई है, और वर्तमान गन्ना मूल्य में उन्हें कोई लाभ नही हो रहा है। मिलों द्वारा भुगतान भी समय पर नही किया जाता है। इसलिए किसानों ने आगामी पेराई सत्र में गन्ने का समर्थन मूल्य 400 रुपये प्रति क्विंटल करने की मांग की है। किसानों की गन्ना मूल्य में वृद्धि की मांग तेज हो गयी है।
सहकारी गन्ना विकास समिति चेयरमैन ने किसानों की मांगों को शासन तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। सहकारी गन्ना विकास समिति सभागार में चेयरमैन चौधरी वीरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में किसानों की बैठक हुई।
लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के मुताबिक, बैठक में किसानों ने तिलियापुर ए, तिलियापुर बी एवं टैगोर नगर क्रय केंद्र टेंडर तत्काल करने की मांग की। किसानों ने कहा की, ऋण पर खाद बीज उपलब्ध नहीं हो रहा है। उत्तराखंड तराई गन्ना बीज विकास निगम की स्थापना की जाए, ताकि किसानों को ऋण पर आसानी से गन्ने का बीज मिल सके। गन्ना समिति की प्रबंध कमेटी के सदस्यों ने आगामी पेराई सत्र 2023-24 के लिए गन्ने की कीमत 400 रुपये प्रति क्विंटल करने की मांग की। बैठक में सचिव ताहिर अली, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक ऊदल सिंह, सहायक लेखाकार ब्रजेश गोविंद राव, गुरगुविंदर सिंह, अनिरुद्ध राय, कृपाल सिंह, शीला देवी, विमल सरदार, हरविंदर पाल सिंह आदि उपस्थित थे।