रिषिकेश : उत्तराखंड के गन्ने किसान राज्य सरकार द्वारा गन्ना मूल्य अभी तक तय नही करने से नाराज है। जिसके चलते डोईवाला के किसानों ने सरकार और चीनी मिल प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया, और मिल में तालाबंदी कर प्रदर्शन किया। आंदोलनकारियों ने सरकार से गन्ना मूल्य मांग को लेकर आंदोलन करने की चेतावनी दी है। मंगलवार को संयुक्त संघर्ष किसान समिति के बैनर तले किसान डोईवाला चीनी मिल के सामने इकठ्ठा हुए। किसान सभा के जिलाध्यक्ष दलजीत सिंह ने कहा कि, डोईवाला किसानों की सप्लाई कम करते हुए मिल ने एक दिन में सिर्फ 50 ट्रैक्टर ट्रॉली व 180 ट्रैक्टर बुग्गी तोलने का फ़ैसला किया है, जिसका किसान मोर्चा विरोध करता है। उन्होंने प्रतिदिन 60 ट्रैक्टर ट्रॉली व 200 बुग्गी तोलने की मांग की।
आंदोलनकारियों ने गन्ना मूल्य 450 रुपये प्रति कुंतल करने और डोईवाला के किसानों को प्राथमिकता देने की मांग की। इस दौरान मिल प्रबंधक के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भी भेजा गया।