उत्तराखंड : डोईवाला मिल ने हिमाचल प्रदेश के किसानों का गन्ना भुगतान किया

सिरमौर : डोईवाला मिल द्वारा हिमाचल प्रदेश के अनुबंध गन्ना इकाई पांवटा के किसानों का 21 नवंबर 2024 से 31 दिसंबर 2024 तक खरीदे गए गन्ने का भुगतान एक करोड़ 15 लाख 97 हजार रुपये कर दिया है। ‘अमर उजाला’ में प्रकाशित खबर के अनुसार, वर्तमान सत्र में अब तक मिल के साथ वर्ष 1989-90 से अनुबंध पर उपमंडल पांवटा साहिब की दोनों गन्ना सहकारी समितियों (पांवटा शुगर केन सोसायटी और शाकंभरी गन्ना सोसायटी खोड़ोवाला) के गन्ना किसानों को करीब 1 करोड़ 15 लाख 97 हजार रुपये का भुगतान किया जा चुका है।

इस सीजन में शुगर मील को दून पांवटा से डेढ़ लाख क्विंटल के लगभग गन्ना की आपूर्ति का लक्ष्य तय हुआ है, और अब तक 54,000 क्विंटल गन्ने की मिल को आपूर्ति की जा चुकी है। यूपी सरकार ने 2023-24 में गन्ना मूल्य पर 20 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की थी लेकिन उसके बाद 2024-25 सत्र में पिछले तीन महीनों से इस मुद्दे पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है। मौजूदा समय में गन्ने का एफआरपी (फर्मेन्टेड रेट प्राइस) अगेती प्रजाति के लिए 365 से 375 रुपये प्रति क्विंटल, सामान्य प्रजाति के लिए 360 रुपये प्रति क्विंटल है। पांवटा शुगर केन सोसायटी सचिव नेक राम और शाकंभरी गन्ना सोसायटी खोड़ोवाला सचिव दलीप चौधरी ने कहा कि गन्ना किसानों को 31 दिसंबर 2024 तक का 1 करोड़ 15 लाख 97 हजार रुपये का भुगतान किया जा चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here