उत्तराखंड: गन्ने की बुआई का रकबा बढ़ाने की कोशिश हुई तेज

रुड़की: प्रदेश के गन्ना विभाग ने गन्ने की बुआई का रकबा बढ़ाने की कोशिश तेज की है। गन्ना विभाग गन्ने की वसंतकालीन बुआई का रकबा दोगुना करने की तैयारी में है, और जरूरत पड़ने पर किसान को गन्ने का बीज यूपी, पंजाब और हरियाणा से देने की योजना बनाई है। गन्ने की कमी को दूर करने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है।

किसान गन्ना बोकर पहले साल पेड़ी और दूसरे साल पौधे की उपज लेते हैं। 2023 की बाढ़ में बड़ी तादाद में पेड़ी गन्ना नष्ट हो गया है। इससे चीनी मिलों में फिलहाल ही गन्ने की किल्लत है। पेड़ी बर्बाद होने से अगले साल यह समस्या और बढ़ सकती है। इसे देखकर गन्ना विभाग व चीनी मिल फरवरी, मार्च में होने वाली गन्ने की वसंतकालीन बुआई का रकबा बढ़ाने में जुटे हैं। गन्ना विभाग के इस कदम से अगले साल मिलों को पेराई के लिए गन्ने की किल्लत नही होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here