हल्द्वानी, उत्तराखंड: उतराखंड में गन्ना नीति तैयार करने का काम काफी गति से चल रहा है। चीनी उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सरकार कई अहम कदम उठा रही है, जिसमे गन्ना नीति भी शामिल है। गन्ना शोध संस्थान में हुई बैठक में गन्ना सर्वेक्षण, आपूर्ति, सट्टा नीति निर्धारण और गन्ना मूल्य भुगतान सहित अन्य की समीक्षा के लिए बैठक हुई। गन्ना आयुक्त चंद्र सिंह धर्मसत्तू ने सभी सुझावों को शामिल करके गन्ना नीति तैयार करने पर जोर दिया। गन्ना उत्पादन बढ़ाने के लिए किसानों में व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश भी दिए गये।
बैठक में पेराई सत्र 2024-25 के लिए गन्ना आपूर्ति एवं सट्टा नीति के निर्माण के संबंध में विचार विमर्श किया गया। वहां अपर गन्ना आयुक्त चंद्र सिंह इमलाल, चीनी मिल बाजपुर के महाप्रबंधक हरबीर सिंह, चीनी मिल किच्छा के ईडी त्रिलोक सिंह मर्तोलिया, निलेश कुमार आदि थे।