रूडकी : उत्तराखंड के किसानों की ‘एसएपी’ 400 रुपये प्रति क्विंटल करने की मांग की है, लेकिन उत्तर प्रदेश में इस साल भी ‘एसएपी’ नही बढने से उत्तराखंड के किसानों की चिंता बढ़ गई है। महंगाई से परेशान गन्ना किसानों की नजर उत्तराखंड सरकार के एसएपी आदेश की ओर टिकी है। जल्द ही राज्य सरकार गन्ना मूल्य घोषित कर देगी।
उत्तराखंड में पिछले साल में सामान्य गन्ना प्रजाति का मूल्य 317 रूपये और अगेती प्रजाति का मूल्य 327 रुपये प्रति क्विंटल था। पेराई सत्र शुरू हुए लगभग चार महीने बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक गन्ना मूल्य घोषित नहीं हुआ है, जिसके कारण किसानों की बैचेनी बढ़ी है। किसानों का कहना है की, बढती महंगाई के चलते गन्ना मूल्य 400 रुपये प्रति क्विंटल घोषित किया जाना चाहिए।