रुड़की, उत्तराखंड: रुड़की जिले में किसान गन्ना खेती से दूरी बनाते नजर आ रहे है। जिले में इस बार गन्ने का रकबा पिछले साल के मुकाबले लगभग साढ़े तीन प्रतिशत घट गया है। पिछले साल जिले में 66,225. 265 हेक्टेयर गन्ने की फसल थी, जो इस बार 63968.199 हेक्टेयर रह गई है। विभाग द्वारा गन्ने का क्षेत्रफल पिछले साल की तुलना में इस बार 2257.066 हेक्टेयर कम दर्ज किया गया है।
लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, पिछले साल हुई अधिक बरसात और आसपास कट रही कालोनियों के चलते गन्ने का रकबा घटा है। क्षेत्र में पिछले कुछ वर्षों से लगातार बढ़ रहे गन्ने के क्षेत्रफल को देखते हुए मिल प्रबंधन ने एक वर्ष पहले मिलों की पेराई क्षमता को बढ़ाया था लेकिन, पिछले साल गन्ने की फसल खराब होने के चलते मिलों को पर्याप्त गन्ना नहीं मिल पाया था।