काशीपुर : उत्तराखंड के गन्ना किसान भुगतान में देरी से काफी परेशान है, और वह जल्द से जल्द भुगतान करने की मांग कर रहे है।बकाया गन्ना भुगतान समेत अन्य मांगों को लेकर किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा को 5 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कर्म सिंह पड्डा ने प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया।
प्रतिनिधिमंडल ने कहा की, पेराई सत्र समाप्त हुए लंबा समय हो गया है, लेकिन अभी तक किसानों को बकाया गन्ने का भुगतान नहीं हुआ है।गन्ना मंत्री बहुगुणा ने तत्काल फेडरेशन के सचिव को अप्रैल के पहले सप्ताह में गन्ने का भुगतान करने के निर्देश दिए। वहीं किसानों ने एक मांत्र पत्र सौंपा जिसमें गन्ने का समर्थन मूल्य बढ़ाकर 500 रुपये प्रति कुंतल करने, रकवा बढ़ाने, किसानों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने के लिए किसानों को नई अग्रिम गन्ना प्रजातियां उपलब्ध करवाने की मांग की। उन्होंने किसानों की समस्या का उचित समाधान करने का आश्वासन दिया। मौके पर अजीत प्रताप रंधावा, जसवीर सिंह, सरताज औलख, जसवीर भुल्लर, गुरमीत सिंह आदि मौजूद थे।