रुद्रपुर : इंडेंट बंटवारे में अनियमितता को लेकर किसानों की शिकायते लगातार बढ़ रही है। इस समस्या का कोई हल नही निकलने पर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता डॉ.गणेश उपाध्याय ने गन्ना सोसायटी सचिव संजीव चौधरी और ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक महेश प्रसाद का घेराव किया।इस अवसर पर डॉ.गणेश उपाध्याय ने गन्ना समिति में इंडेंट के बंटवारे में अनियमितता का आरोप लगाया। उन्होंने गन्ना आयुक्त से फोन पर वार्ता कर मामले की एसआईटी से जांच कराने की मांग की है।
‘हिंदुस्तान’ में प्रकाशित खबर के मुताबिक, डॉ.उपाध्याय ने आरोप लगाया कि चीनी मिल और गन्ना विकास समिति का तालमेल सही नही होने पर पर्ची समय पर नहीं आ रही है। इससे किसानों का 70 प्रतिशत गन्ना सूख रहा है। कहा कि मार्च माह में किच्छा शुगर मिल बंद होने की संभावना है। इससे सैकड़ों एकड़ गन्ना खेतों में सूख जाएगा और अंतिम समय पर अचानक पर्चियां आने से किसान को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। इससे किसानों को लाखों रुपये का नुकसान होगा।
उपाध्याय ने बताया कि वर्तमान में चीनी मिल की क्षमता चालीस हजार क्विंटल गन्ना प्रतिदिन है, जबकि चीनी मिल और गन्ना विकास समिति के बीच पर्चियों के बंटवारे की अनियमितता के चलते मिल को मात्र बीस हजार क्विंटल गन्ना प्रतिदिन का इंडेंट दिया जा रहा है।इस दौरान महिपाल सिंह बोरा, गोपेश पंत, प्रभुदत्त जोशी, मेहरबान खान, मोहम्मद आरिफ, महेंद्र पाल, त्रिलोक बिष्ट, प्रताप सिंह, प्रदीप गुप्ता, ताहिर मलिक, सतपाल सिंह, हीरा सिंह, जगदीश प्रसाद, शिव कुमार आदि मौजूद थे।