ऋषिकेश, उत्तराखंड: डोईवाला चीनी मिल पूरी क्षमता के साथ पेराई नहीं कर पा रही है, जिससे गन्ना किसानों का कहना है की वे परेशान है। किसानों का गन्ना खेतों में सुख रहा है, और इससे वजन घटने से किसानों को घाटा उठाना पड़ सकता है।
लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, मिल की प्रतिदिन 25 हजार क्विंटल पेराई करने की क्षमता है, लेकिन तकनीकि दिक्कतों के कारण 12 दिनों में केवल 21,4342 क्विंटल गन्ने की ही पेराई हो पाई है। जिससे किसान, मिल प्रशासन पर सवाल उठा रहे हैं।
किसानों का कहना है की गन्ने की पेराई रूक रुक कर होने के कारण वे परेशान हैं। किसानों ने चीनी मिल प्रशासन से पूरी क्षमता के साथ मिल चलाने की मांग की। मिल के ईडी मनमोहन सिंह रावत ने कहा कि मिल के फेवराइजर में तकनीकी खराबी के चलते दिक्कते आई थी। इसे ठीक कर दिया गया है, और जल्द ही पूरी क्षमता के साथ पेराई कार्य हो सकेगा।