उत्तराखंड: चीनी मिल के खिलाफ किसान करेंगे महापंचायत

रूडकी: इकबालपुर चीनी मिल द्वारा गन्ना किसानों को शत प्रतिशत भुगतान नही किया गया है, जिसके चलते राष्ट्रीय किसान-मजदूर संगठन ने महापंचायत करने का ऐलान किया है। राष्ट्रीय किसान-मजदूर संगठन प्रदेश अध्यक्ष पदम सिंह भाटी ने बताया कि, इकबालपुर चीनी मिल प्रबंधन किसानों का गन्ना भुगतान नहीं कर रहा है। भुगतान में देरी से किसान आर्थिक संकट में फंसे है। उन्होंने बैठक में कहा कि, चीनी मिल का पेराई सीजन शुरू होकर तीन माह होने वाले हैं। इस सत्र का कुल 25 दिनों का ही किसानों को गन्ना भुगतान किया गया है। एक माह की एडवाइजरी भेजी हुई है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा, चीनी मिल प्रबंधन जो चीनी बेच रहा है उसका 80 प्रतिशत हिस्सा किसानों को दिया जाने का प्रावधान बनाया गया था, लेकिन मिल प्रबंधन भुगतान में जानबूझकर देरी कर रहा है। उन्होंने आरोप लगाया की, मिल प्रबंधन कुछ चीनी चोरी से बेच रहा है, जिसका उनके पास पूरा ब्योरा उपलब्ध है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here