देहरादून: किसानों के फर्जी दस्तावेज तैयार कर करोड़ों के ऋण धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे इकबालपुर चीनी मिल के तत्कालीन केन मैनेजर और अकाउंट मैनेजर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि पंजाब नेशनल बैंक के तत्कालीन मैनेजर और अन्य आरोपी अभी फरार हैं। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। अमर उजाला में प्रकाशित खबर के अनुसार, मिल के तत्कालीन केन मैनेजर पवन ढींगरा और अकाउंट मैनेजर उमेश शर्मा, पंजाब नेशनल बैंक की इकबालपुर शाखा के तत्कालीन बैंक मैनेजर और अन्य आरोपियों ने कई किसानों के फर्जी दस्तावेज तैयार किए थे। इसके बाद सभी ने किसानों के नाम पर करीब 36.50 करोड़ का बैंक से ऋण लिया था। इस बीच बैंक की ओर से किसानों के घरों पर ऋण संबंधित नोटिस भेजे गए। नोटिस आने पर किसानों में हड़कंप मच गया।
इस मामले में सीबीसीआईडी ने केस में संबंधित पांच लोगों को नोटिस भी जारी किए थे, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला था।इस पर अब पुलिस और सीबीसीआईडी ने कार्रवाई करते हुए शनिवार को तत्कालीन केन मैनेजर और अकाउंट मैनेजर को गिरफ्तार किया है। एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि केन मैनेजर और अकाउंट मैनेजर को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। जबकि बैंक मैनेजर समेत तीन आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस के अनुसार, इकबालपुर मिल के तत्कालीन केन मैनेजर पवन ढींगरा की वर्तमान में लक्सर शुगर मिल में केन मैनेजर के पद पर तैनाती है। जबकि तत्कालीन अकाउंट मैनेजर की वर्तमान में शाकुंभरी शुगर मिल बेहट में अकाउंट मैनेजर के पद पर तैनाती है।