उत्तराखंड: सरकार गन्ना सट्टा नीति में बदलाव कर सकती है

देहरादून: राज्य सरकार के गन्ना विभाग ने इकबालपुर चीनी मिल को पेराई सत्र 2023-24 का 20.36 करोड़ बकाया राशि भुगतान 15 जुलाई तक करने के निर्देश दिए है। बृहस्पतिवार को सचिवालय में गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री सौरभ बहुगुणा ने विभागीय समीक्षा बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभागीय और चीनी मिलों के अधिकारी आगामी चार माह में किसानों के साथ संगोष्ठी कर समस्याओं का समाधान करेंगे।

अमर उजाला में प्रकाशित खबर के मुताबिक, छोटे गन्ना किसानों के लिए बड़ी राहत की खबर है। उन्हें पेराई सत्र के दौरान चीनी मिलों से पर्ची मिलेगी। इसके लिए प्रदेश सरकार ने सट्टा नीति में बदलाव करने का फैसला किया है।

इकबालपुर चीनी मिल को 20.36 करोड़ के भुगतान के साथ साथ पेराई सत्र 2018-19 के 106.17 करोड़ बकाया भुगतान करने का प्लान सात दिन शासन को देने के निर्देश दिए।बहुगुणा ने कहा, चीनी मिलों को आगामी पेराई सत्र को 20 नवंबर 2024 से शुरू करना होगा।30 अक्तूबर तक चीनी मिलों को सभी मरम्मत और ट्रायल के कार्य पूरे करने होंगे, जिससे पेराई सत्र के दौरान शटडाउन न लेना पड़े। मिलों में किसानों के रहने, शौचालय, पेयजल, पंचर बनाने की व्यवस्था करनी होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here