रुद्रपुर: सहकारी और सार्वजनिक क्षेत्र की चीनी मिलों के पेराई सत्र 2024-25 प्रारंभ करने के लिए समीक्षा बैठक हुई। इस अवसर पर उत्तराखंड शुगर्स के डीएम/प्रबंध निदेशक उदयराज सिंह ने नादेही और बाजपुर मिल में मरम्मत कार्य तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने गन्ना क्षेत्रफल में पिछले साल की तुलना में हुई गिरावट पर नाराजगी जताई। बैठक में डीएम ने चीनी मिल किच्छा, नादेही में चल रहे बॉयलर अपग्रेडेशन के कार्यों और चीनी मिल किच्छा में चल रहे एसीवीएफडी कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने चीनी मिल नादेही और बाजपुर में चल रहे तकनीकी कार्यों की प्रगति धीमी होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अक्तूबर के अंत तक अनिवार्य रूप से समस्त उपकरणों का ट्रायल पूर्ण करने के निर्देश दिए।
डीएम सिंह ने मिल समिति के आवासों में स्थायी/सीजनल के अतिरिक्त अनाधिकृत रूप से रह रहे व्यक्तियों की सूची तैयार कर तत्काल मुख्यालय को सूचित करने और अनधिकृत आवासों को खाली कराने के लिए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने नवंबर के पहले सप्ताह तक सभी उपकरणों का ट्रायल कार्य पूर्ण कर गन्ना पेराई समय से प्रारंभ करने के निर्देश दिए। इस बैठक में महाप्रबंधक उत्तराखंड शुगर्स विजय पांडेय, प्रबंध निदेशक चीनी मिल किच्छा टीएस मर्तोलिया, बाजपुर हरवीर सिंह, प्रधान प्रबंधक चीनी मिल नादेही दिनेश प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे।