रुड़की, उत्तराखंड: गन्ना एवं चीनी आयुक्त सीएस धर्मशक्तू ने लक्सर में चीनी मिल, गन्ना समिति और गन्ना परिषद का निरीक्षण किया। उन्होंने गन्ना विभाग और चीनी मिल द्वारा किए जा रहे संयुक्त गन्ना सर्वेक्षण की जानकारी ली। इस अवसर पर उन्होंने जिले में अच्छी पैदावार देने वाले गन्ने की प्रजातियों का रकबा बढ़ाने के निर्देश दिए।
लक्सर चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक एसपी सिंह ने कहा कि, बीते पेराई सत्र का पूरा गन्ना भुगतान समितियों के माध्यम से किसानों को दिया जा चुका है। फिलहाल नए सत्र के लिए मशीनों का परीक्षण और मरम्मत कार्य चल रहा है।अगले सीजन में भी जादा से जादा गन्ना पेराई करने का लक्ष्य रखा गया है।