रुड़की, उत्तराखंड: गन्ना आयुक्त चंद्र सिंह धर्मशक्तू ने इकबालपुर चीनी मिल का निरीक्षण कर गन्ना समिति में कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने किसानों का बकाया भुगतान नहीं होने तक इकबालपुर मिल को इंडेंट जारी नहीं करने, गन्ना तोल केंद्रों पर घटतौली रोकने आदि के निर्देश दिए। उन्होंने किसानों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए।
लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के मुताबिक, उन्होंने मिल प्रबंधन से जल्द से जल्द पेराई सत्र शुरू करने के निर्देश दिए। प्रबंधन ने बताया कि इकबालपुर मिल में जल्द ही पेराई सत्र शुरु हो जाएगा। मिल को बकाया भुगतान के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि मिल ने 27 नवंबर तक पिछला भुगतान करने का आश्वासन दिया है।
उन्होंने किसानों की समस्याओं पर चर्चा करते हुए कहा कि गन्ने की 0238 प्रजाति में रोग आने से किसानों को काफी नुकसान हुआ है। किसानों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस दौरान सहायक गन्ना आयुक्त हरिद्वार शैलेंद्र सिंह, सहायक चीनी आयुक्त सुप्रिय मोहन, लक्सर चीनी मिल महाप्रबंधक एसपी सिंह, लिब्बरहेड़ी मिल महाप्रबंधक लोकेंद्र सिंह, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक बीके चौधरी, अनंत सिंह आदि मौजूद रहे।