रुड़की, उत्तराखंड: क्षेत्र में किसानों को वर्तमान में गन्ना बुवाई तथा गन्ना छिलाई के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है क्यूंकि उन्हें समय पर मजदूर नहीं मिल रहे। जिसके कारण समय पर काम पूरा नहीं होने का किसानों को चिंता है।
लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के मुताबिक, किसानों का कहना है कि मार्च माह महीना होते ही किसानों के खेतों में काम बढ़ जाते हैं। खेतों में खड़ी सरसों की फसल की कटाई, खेत की जुताई करने के बाद गन्ना बुवाई के लिए खेत को पूरी तरह से तैयार करना तथा उसमें गन्ना बुवाई की जाती है। इन कामों के साथ-साथ खेतों में खड़ी गन्ने की फसल की छिलाई करने के बाद उसे गन्ना कोलहू या चीनी मिल तक पहुंचाना आदि होते हैं। इन सब कामों के लिए किसानों को मजदूरों की आवश्यकता पड़ती है। किसानों का कहना है कि इस समय मजदूर एक दिन की दिहाड़ी मजदूरी के 500 रुपये ले रहे हैं। गन्ना बुवाई तथा गन्ना छिलाई के काम करने का ठेका देने पर मजदूरों को लगभग 700 रुपये से 800 रुपये तक की प्रतिदिन की दिहाड़ी मजदूरी पड़ती है। इसके बावजूद किसानों को समय पर मजदूर नहीं मिल पा रहे हैं। जिससे किसानों के खेतों में समय से काम पूरा नहीं हो रहा है।