उत्तराखंड: लक्सर चीनी मिल ने की इस सीजन में रिकॉर्ड गन्ना पेराई

उत्तराखंड में लगभग समाप्त हो चूका है और अगले पेराई सत्र की तैयारी भी शुरू हो चुकी है। राज्य की चर्चित लक्सर चीनी मिल ने भी पेराई बंद कर दिया है।

लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के मुताबिक, लक्सर चीनी मिल ने इस बार अपने पिछले साल के रिकॉर्ड से करीब बीस लाख कुंतल ज्यादा गन्ने की पेराई कर नया रिकार्ड कायम किया है।

आपको बता दे, जिले ही चीनी मिलों ने पहले ही पेराई सत्र बंद कर दिया था। लक्सर चीनी मिल की बात करे तो उसने इस सीजन में नवंबर 2022 में पेराई सत्र शुरू किया था। और 21 मई की सुबह 6 बजे मिल ने अपना चालू पेराई सत्र समाप्त कर दिया।

लक्सर चीनी मिल ने सुबह छह बजे वर्तमान पेराई सत्र समाप्त कर दिया। जिले की बाकी दोनों चीनी मिलों का पेराई सत्र पहले ही बंद हो गया था। लक्सर मिल ने इस बार अपने पिछले साल के रिकॉर्ड से करीब बीस लाख कुंतल ज्यादा गन्ने की पेराई कर नया रिकार्ड कायम किया है।

लक्सर मिल के प्रधान प्रबंधक एसपी सिंह ने बताया कि पिछले साल लक्सर मिल ने 145.77 लाख कुंतल गन्ना पेराई का रिकार्ड बनाया था। इस बार उससे भी करीब बीस लाख कुंतल ज्यादा कुल 165.69 लाख गन्ने की पेराई कर नया रिकार्ड बनाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here