रूडकी: लक्सर चीनी मिल के किसानों की होली खुशीयों भरी होने वाली है, क्योंकि मिल ने होली त्योहार से पहले किसानों को गन्ना भुगतान के 42 करोड़ 64 लाख रुपये जारी कर दिए हैं।
अमर उजाला डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, मिल के प्रधान प्रबंधक अजय खंडेलवाल ने कहा कि, मिल की ओर से गन्ना भुगतान का चेक गन्ना विकास समिति लक्सर को भेज दिया है। गन्ना महाप्रबंधक पवन ढींगरा ने गन्ना किसानों को बसंत कालीन गन्ने की बुवाई अधिक से अधिक करने की अपील की। उन्होंने कहा की, अगर किसानों के पास संबंधित प्रजातियों का बीज उपलब्ध नहीं है तो वह अपने क्षेत्र के संबंधित मिल अधिकारियों से संपर्क कर बीज ले सकते हैं। लक्सर गन्ना विकास समिति के विशेष सचिव गौतम सिंह नेगी ने बताया कि, धनराशि समिति के खाते में आते ही किसानों को भुगतान शुरू कर दिया जाएगा।बकाया भुगतान से गन्ना किसानों को बड़ी राहत मिली है।