उत्तराखंड में गन्ना भुगतान को लेकर गरमाई राजनीती

देहरादून: गन्ना भुगतान मामले में संसदीय मामलों के मंत्री मदन कौशिक पर सदन को गुमराह करने और सदस्यों को गलत जानकारी देने का आरोप लगाते हुए, कांग्रेस विधायक काजी निजामुद्दीन ने विधानसभा में विशेषाधिकार हनन का नोटिस सौंपा। उन्होंने कहा कि, मंत्री ने मंगलवार को दावा किया था कि वर्ष 2019-20 के लिए गन्ना किसानों के सभी बकाये का भुगतान किया गया है। काजी ने कहा कि,उन्हें जानकारी मिली कि इकबालपुर चीनी मिल के 10 करोड़ रुपये अभी भी किसानों को नहीं दिए गए हैं।

डेली पायनियर डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, संसदीय मामलों के मंत्री कौशिक ने अपने बयान में कहा कि, मिल ने सहकारी समिति को भुगतान किया है, जो जल्द किसानों का भुगतान करेगी। इस पर स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि, मंत्री और काजी दोनों अपने परिप्रेक्ष्य में सही हैं और इसलिए इस मुद्दे को आगे नहीं बढ़ाया जाना चाहिए और इसे हल माना जाना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here