देहरादून / हल्द्वानी: चकलुवा क्षेत्र में निर्माणाधीन एथेनॉल प्लांट को लेकर स्थानीय लोग नाराज है। इस परियोजना के खिलाफ रतनपुर ग्रामसभा के ग्रामीणों के एक प्रतिनिधिमंडल ने विधायक बंशीधर भगत के नेतृत्व में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। विधायक भगत ने मुख्यमंत्री से उनके विधानसभा क्षेत्र में बिना अनापत्ति प्राप्त किए बन रही एथेनॉल प्लांट का निर्माण कार्य बंद करने की मांग की।
लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री धामी को बताया कि विगत दो वर्षों से सूरपुर चकलुवा क्षेत्र के समस्त ग्रामीण जिला प्रशासन से बिना मानक पूर्ण किए एवं संबंधित विभागों से बिना अनापत्ति प्राप्त किए एथेनॉल प्लांट निर्माण किए जाने की शिकायत कर रहे हैं। मुख्यमंत्री धामी ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि प्रदेश स्तर से एथेनॉल प्लांट निर्माण के लिए किसी तरह की कोई योजना अथवा सहमति नहीं दी गई है। एथेनॉल प्लांट स्थापित करने की योजना भारत सरकार की है। बावजूद इसके नियम विरुद्ध निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने डीएम से फोन पर बात कर एथेनॉल प्लांट के प्रपत्रों की जांच कर नियम संगत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान विक्रम जंतवाल, गोपाल बुडलाकोटी, विनोद बुडलाकोटी, हरीश मेहरा, दीपेश जलाल चंद्र आदि मौजूद रहे।
एथेनॉल इंडस्ट्री के समाचार के बारे में अधिक पढ़ने के लिए, Chinimandi.com पढ़ना जारी रखें।