रुद्रपुर, उत्तराखंड: सितारगंज चीनी मिल को गन्ना भेजने वाले किसानों को बड़ी राहत मिल गई है, क्योंकि मिल में मशीनों का आधुनिकीकरण किया गया है। डीएम उदयराज सिंह ने चीनी मिल के पेराई सत्र का शुभारंभ किया। डीएम उदयराज सिंह ने कहा कि, मिल में काफी पुरानी मशीनें होने के कारण गन्ना पेराई सत्र के दौरान दिक्कतें आती थीं। किसानों को बेहतर सुविधा देने के लिए इसे लीज पर दिया गया है। डीएम उदयराज सिंह ने चीनी मिल के केन कैरियर में गन्ना डालकर पेराई सत्र का प्रारंभ किया। उन्होंने कहा, चीनी मिल में पुरानी मशीनों का आधुनिकीकरण किया गया है, और नई मशीनें भी लगाई जा रही है।
‘लाइव हिंदुस्तान’ में प्रकाशित खबर के अनुसार, मिल में इस सीजन से 25 हजार क्विंटल गन्ना पेराई की जगह 32 हजार क्विंटल गन्ने की प्रति दिन पेराई होगी। उन्होंने कहा कि, चीनी मिल के आधुनिकीकरण से किसानों को अब पेराई में असुविधा का सामना नही करना पड़ेगा। किसानों का भुगतान भी समय पर होगा।प्रबंधन की ओर से चीनी मिल में नया प्लांट भी लगाया जाएगा, ताकि आने वाले दिनों में कम समय में और अधिक गन्ने की पेराई हो सके।इस मौके पर एसडीएम तुषार सैनी, तहसीलदार पूजा शर्मा, मनीष बिष्ट, गौरव पांडेय, मिल के जीएम राजीव लोचन शर्मा, लक्खा सिंह आदि मौजूद रहे।