ऋषिकेश: कम गन्ना आपूर्ति के चलते डोईवाला चीनी मिल को पहले पेराई सत्र खत्म करना पड़ रहा है। मिल प्रबंधन द्वारा पेराई सत्र समाप्त होने का दूसरा नोटिस लगने के बाद किसानों में गन्ना बुआई और मिल में गन्ना सप्लाई को लेकर हलचल तेज हो गई है। डोईवाला मिल को इस सीजन में गन्ने के लिए काफी मुशक्कत करनी पड़ रही है, और इसलिए पहले ही मिल को बंद करना पड़ रहा है। इस बार एक महीने पहले ही चीनी मिल में मिल बंदी का दूसरा नोटिस चिपका दिया गया है। पिछले पेराई सत्र में 15 अप्रैल को पेराई सत्र समाप्त हो गया था। दूसरी ओर किसान गन्ना बुआई में लगे है। जौलीग्रांट, कालूवाला, बड़ोवाला, भानियावाला समेत कई गांवों के किसान बुआई में व्यस्त है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी मिल को हरिद्वार जिले से बड़ी मात्रा में गन्ने की सप्लाई की जाती है। इस बार बेमौसम बारिश से काफी ज्यादा फसल बर्बाद हो गई थी। इसका असर क्षेत्र में भी देखने को मिला। चीनी मिल को चलाने के लिए पर्याप्त गन्ने की जरूरत होती है।इस बार चीनी मिल को कम गन्ना प्राप्त हुआ है। इससे जल्दी पेराई सत्र समाप्त करना पड़ रहा है।