उत्तराखंड: गन्ना किसान संस्थान एवं प्रशिक्षण केंद्र में कृषक गोष्ठी का आयोजन

ऋषिकेश: गन्ना किसान संस्थान एवं प्रशिक्षण केंद्र काशीपुर में आयोजित कृषक गोष्ठी में कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को गन्ने की उत्तम फसल की खेती, सह फसलों की खेती और सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। गोष्ठी में गन्ना अनुसंधान केंद्र काशीपुर के वैज्ञानिक डॉ. प्रमोद कुमार ने गन्ने की नवीनतम उन्नतशील प्रजातियां जैसे अगेती प्रजाति को लख 14201, को लख 16202, को 15023, को पीएएनटी 12221, को सा 13235, तथा सामान्य प्रजाति को पीएएनटी 12226, को पीएएनटी 13224 आदि उत्पादन की नवीनतम तकनीक तथा पेड़ी प्रबंधन के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, केंद्रीय एकीकृत कीटनाशी प्रबंधन संस्थान की सहायक पौध संरक्षण अधिकारी डॉ. किरण नेगी ने गन्ने की फसल में लगने वाले कीट तथा रोगों के पहचान एवं कीट रोग के निदान के बारे में जानकारी दी। नवनियुक्त गन्ना विकास निरीक्षक कुमारी मधु रावत ने गन्ने के साथ सह फसली खेती करके अधिक अधिक आय अर्जित करने के बारे में बताया। इफको के क्षेत्रीय अधिकारी मनिक तोमर ने इफको के उत्पाद जैसे नैनो यूरिया, नैनो डीएपी, सागरिका आदि उत्पादों के बारे में विस्तार से बताया। ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक डोईवाला गजेंद्र सिंह रावत ने विभाग द्वारा कृषकों के हित में संचालित योजनाओं की जानकारी दी। मौके पर कपिल कुमार गुप्ता, ईश्वर चंद्रपाल, शीशपाल सिंह, सुनील, शेर सिंह, वेदप्रकाश, रामकृष्ण आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here