देहरादून : लिब्बरहेड़ी चीनी मिल को गन्ना आपूर्ति करने वाले किसानों को भुगतान जारी कर दिया है। भुगतान होने से आर्थिक तंगी से परेशान किसानों को बड़ी राहत मिली है। मिल प्रबंधन ने 20 जनवरी तक आपूर्ति किए गए गन्ने का भुगतान किया है। प्रदेश में मिले गन्ने की कमी का सामना कर रही है, और ऐसे हालात में किसी भी मिल को किसानों की नाराजगी नुकसानदायक हो सकती है। ऐसे में चीनी मिलों की ओर से किसानों को मिल में ही गन्ने की आपूर्ति करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
जागरण में प्रकाशित खबर के मुताबिक, लिब्बरहेड़ी चीनी मिल के महाप्रबंधक गन्ना अनिल कुमार सिंह ने कहा कि, चीनी मिल की ओर से किसानों को 20 जनवरी तक आपूर्ति किए गए गन्ने का भुगतान कर दिया गया है। गन्ना समितियों को 17 करोड़ 60 लाख रुपये भेजे गये है।