काशीपुर: उत्तराखंड में समय पर पेराई कर किसानों की समस्या खत्म करने के लिए इस सीजन में अक्टूबर में पेराई सत्र शुरू करने का प्रयास किया जा रहे है।नादेही मिल भी अक्टूबर में शुरू करने की योजना प्रबंधन ने बनाई है।
लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के मुताबिक, चीनी मिल नादेही के जीएम ने कहा कि, मिल को 15 अक्टूबर तक शुरू करने की योजना है। बिजनौर के अफजलगढ़, धामपुर और मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा आदि क्षेत्रों की चीनी मिल अक्टूबर में ही शुरू हो जाती है। जसपुर की सीमाएं उत्तर प्रदेश के इन नगरों से मिलती है। इसलिए किसान अपना गन्ना तैयार होने पर बाहर ले जाने को मजबूर होता है। लेकिन इस बार अपना गन्ना बाहर न जाने की ठाने बैठे जीएम विवेक प्रकाश ने मिल को अक्टूबर में ही शुरू करने की तैयारी की है।