रुड़की, उत्तराखंड: उत्तराखंड में भी 2020-2021 पेराई सत्र की तैयारियां अंतिम चरणों में पहुंच चुकीं है। चीनी मिलें अगले सीजन की तैयारीयों में जुट गई है। मिलों में मरम्मत और रखरखाव का काम तेजी से पूरा किया जा रहा है। मिल प्रबंधन क्रय केंद्रों का निर्माण और किसानों के साथ संपर्क बनाये हुए है।अक्टूबर के पहले सप्ताह में क्रय केंद्र आवंटित होने के आसार हैं। रुड़की जिले में चीनी मिलें पेराई सत्र की शुरुआत जल्द करेंगी।
अमर उजाला डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, लिब्बरहेड़ी चीनी मिल के महाप्रबंधक गन्ना अनिल कुमार सिंह ने कहा कि, यार्ड तैयार हो गए है। मशीनों की मरम्मत की जा रही है। वहीं दूसरी ओर इकबालपुर चीनी मिल के प्लांट हेड सुरेश शर्मा ने कहा कि, मिल में मरम्मत का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.