ऋषिकेश: उत्तराखंड में पेराई सीजन का आगाज हो चूका है, कई मिलें जल्द ही शुरू हो सकती है। ऐसे में किसान राज्य सरकार से गन्ना मूल्य बढाने की मांग कर रहे है। किसानों के अनुसार, गन्ने के खेती की लगत बढ़ गई है, लेकिन गन्ना मूल्य में बढ़ोतरी नही की गई है।
डोईवाला चीनी मिल में गन्ने का नया पेराई सत्र जल्द ही शुरू होने वाला है, और किसानों ने गन्ना एवं चीनी उद्योग मंत्री सौरभ बहुगुणा से मुलाकात कर मूल्य घोषित करने की गुहार लगाई है। 13 नवंबर को अखिल भारतीय किसान सभा उत्तराखंड के एक प्रतिनिधिमंडल ने देहरादून में गन्ना एवं चीनी उद्योग मंत्री सौरभ बहुगुणा से मुलाकात की। किसानों ने कहा कि, गन्ने की लगत बढ़ गई है, और इस महंगाई से निपटने के लिए गन्ना मूल्य में बढ़ोतरी होना जरुरी है। राज्य सरकार की ओर से अभी तक गन्ने का न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित नहीं करने से किसान परेशान है।राज्य सरकार को जल्द से जल्द गन्ना मूल्य की घोषणा करनी चाहिए।साथ ही किसानों ने गन्ने मूल्य स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों के अनुरूप दिए जाने की मांग की।