काशीपुर, उत्तराखंड: तराई चीनी मिल के कर्मचारियों में प्रबंधन के खिलाफ असंतोष बढता जा रहा है। कर्मचारियों ने फिटमेंट, अवकाश भुगतान, ओवर टाइम भुगतान, आवास आवंटन सहित 14 सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया। आगामी पेराई सीजन शुरू होने के लिए अब कुछ ही दिनों का वक्त बचा है, और ऐसे स्थिती में मिल के खिलाफ कर्मचारियों के आंदोलन की चेतावनी दी गई। पांचों यूनियनों ने संयुक्त रूप से मिल प्रबंधन के खिलाफ तीन घंटे तक धरना देने के बाद मांगें पूरी नहीं होने पर एक नवंबर को टूल डाउन हड़ताल की चेतावनी दी। मिल के जीएम ने श्रमिकों की मांगों को शासन स्तर पर पहुंचाकर निस्तारण का भरोसा दिलाया।
हिंदुस्तान लाइव में प्रकाशित खबर के मुताबिक, सोमवार को चीनी मिल श्रमिकों ने तराई चीनी मिल मजदूर यूनियन, चीनी मिल मजदूर सभा, जिला चीनी मिल कर्मचारी यूनियन, चीनी उद्योग कर्मचारी ट्रेड यूनियन तथा जिला सहकारी आसवनी श्रमिक संघ के बैनर तले संयुक्त रूप से प्रशासनिक भवन पर धरना दिया। उन्होनेमांग जल्द से जल्द पूरी करने की मांग की।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.