रूडकी : पिछले दिनों आई बाढ़ ने लक्सर चीनी मिल को करोड़ों का नुकसान पहुँचाया है, क्योंकि बाढ़ से शुगर मिल को पांच करोड़ से अधिक का नुकसान पहुंचा है।चीनी मिल प्रबंधन ने केंद्र सरकार को पत्र भेजकर साढ़े तीन लाख क्विंटल चीनी की बिक्री तत्काल किए जाने की अनुमति मांगी थी। केंद्र सरकार ने मिल को इसकी अनुमति दे दी है। शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन की टीम ने मिल पहुंचकर नुकसान का भौतिक सत्यापन किया।
बाढ़ के पानी ने लक्सर मिल के गोदाम में रखी चीनी को भारी नुकसान पहुंचाया था। बाढ़ के पानी से शुगर मिल में पांच करोड़ से अधिक की चीनी का नुकसान होना बताया गया है। शुगर मिल ने केंद्र सरकार को पत्र भेजकर बाढ़ का हवाला देते हुए गोदाम रखी हुई चीनी की तत्काल बिक्री किए जाने की अनुमति मांगी थी।
इस वजह से तीन लाख क्विंटल चीनी की बिक्री की अनुमति की मांग की थी। महाप्रबंधक एसपी सिंह ने बताया कि, केंद्र सरकार ने चीनी की बिक्री की अनुमति दी है। जिला प्रशासन की टीम में शामिल सहायक गन्ना आयुक्त शैलेंद्र सिंह, एसडीएम गोपाल सिंह चौहान ने चीनी गोदाम का निरीक्षण किया। इस मौके पर गन्ना महाप्रबंधक बीपी सिंह तोमर, जनरल मैनेजर नरेश चौधरी, योगेंद्र मलिक, राजेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।